Hindi, asked by kumarakhilesh7779, 25 days ago

प्र.27 परीक्षा अवधि में लाऊड स्पीकरों (ध्वनि विस्तारक यंत्रों) के बजाने पर प्रतिबंध लगाने
का निवेदन करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
0

जिलाधिकारी को परीक्षा अवधि में लाऊड स्पाकरों (ध्वनि विस्तारक यंत्रों) पर रोक लगाने हेतु पत्र...

                                                                               दिनाँक: 22 अप्रेल 2021

सेवा में,  

श्रीमान जिलाधिकारी,

जयपुर (राजस्थान)

              विषय : ध्वनि विस्तारक से होने वाले शोर पर कार्रवाई हेतु शिकायती पत्र  

माननीय जिलाधिकारी महोदय,

             मैं सुरेंद्र शेखावत, आदर्श विहार, जयपुर का निवासी हूँ। मैं दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। हमारे क्षेत्र के निवासी पिछले कई दिनों से ध्वनि विस्तारक यंत्र यानि लाउडस्पीकर से होने वाले शोर के कारण बेहद परेशान हैं। कुछ लोग अपने कार्यक्रमों के आयोजनों में ऊँची आवाज पर लाउडस्पीकर लगाकर गाना बजाते हैं, और देर रात तक बजाते हैं, जबकि 10 बजे के बाद तेज आवाज मे लाउडस्पीकर बजाना प्रतिबंधित है। हम लोग लाउडस्पीकर की तेज आवाज से बेहद परेशान हैं। मना करने के बावजूद भी हमारी कोई नही सुनता और लाउडस्पीकर बंद नही होता। ज्यादा टोकने पर लाउडस्पीकर बजाने वाले हमें ही धमकी देते है।

महोदय मेरी परीक्षायें चल रही हैं, और इस शोर के कारण मेरी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। आपसे अनुरोध मेरे जैसे अनेक छात्रों के भविष्य को ध्यान मे रखते हुए इन ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगायें, ताकि हम छात्र निश्चिंत होकर पढ़ाई कर सकें।

धन्यवाद,  

सुरेंद्र शेखावत,

आदर्श विहार,

जयपूर (राजस्थान)

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

पेय जल की आपूर्ति के लिए अधिकारी को पत्र लिखिए  

https://brainly.in/question/1550862

निकट के थाना प्रभारी को रात्रि में पुलिस गश्त  बढाने के लिए पत्र लिखिए

https://brainly.in/question/31074942

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions