Hindi, asked by deepmalanemi41080, 11 months ago

प्र. 4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार लिखिए :-
। (i) विशेषण बनाइए-बुभुक्षा, अंक - 3
(ii) दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए- भगवान, शोभा
(iii) विलोम शब्द (विपरीतार्थक) लिखिए- इहलोक, उत्कर्ष, ऐच्छिक, विधवा
(iv) निम्नलिखित मुहावरों में से किसी एक का अर्थ लिखकर वाक्य बनाइए।
हाथों-हाथ बिक जाना, सिर पर पाँव रखकर भागना
(v) भाववाचक संज्ञाएँ बनाइए- निज, वेद
(vi) निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन करके पुनः लिखिए :-
(a) एकलव्य गुरु के लिए कुछ भी कर सकता है। ('गुरु' से वाक्य आरम्भ कीजिए।)
(b) नेताजी ने इस देश के लिए अपना बलिदान दे दिया। ('द्वारा' शब्द का प्रयोग करके वाक्य पुनः लिखिए।)
(c) इतनी सुन्दरता देखकर वह प्रसन्न हो गया। (मिश्रित वाक्य में बदलिए।)

Answers

Answered by shreekant16
10

Answer:

4 (!) बुभूक्ष

(!!) हरि, प्रभु ; दृश्य, सिनरी

(!!!) परलोक, पतन, अनैच्छिक, विदुर

(!^) हाथों-हाथ बिक जाना - तुरंत बिक जाना ।

" 140 रुपए की प्याज को जब एक किसान ने 100 रुपए बेचने लगा कि उसका प्याज हाथों-हाथ बिक गया ।'

(^) निजता, वेदना

(^!) a) गुरु के लिए एकलव्य कुछ भी कर सकता है

b) नेताजी द्वारा इस देश के लिए बलिदान दे दिया गया ।

c) इतनी सुन्दरता देखा तो वह प्रसन्न हो गया ।

Similar questions