प्र.4 सत्य व असत्य बताइए।
बेल्जियम में डच भाषी लोग बहुसंख्यक थे।
Answers
➲ सत्य
✎... बेल्जियम में डच भाषी बहुसंख्यक थे। बेल्जियम एक छोटा सा यूरोपीय देश है, जहाँ बहुसंख्यक आबादी डच है। इस देश की आबादी लगभग एक करोड़ है, जिसमें 59% लोग दचवासी हैं, जो कि बहुसंख्यक हैं और शेष 40% आबादी फ्रेंच भाषी है तथा 1% लोग जर्मन भाषी हैं। बहुसंख्यक डचभाषी लोग फ्लेमिश क्षेत्र में रहते थे, लेकिन उसने समृद्ध नहीं थे, जितने की 40% फ्रेंच भाषी लोग थे। इस कारण दोनों समुदायों में टकराव पैदा होने लगा था लेकिन बेल्जियम सरकार ने सूझबूझ से इस टकराव को टाल दिया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
1960 बेल्जियम में विरोध के क्या कारण थे यह विरोध किस प्रकार हल किया गया।
https://brainly.in/question/30937582
टकराव से बचने के लिए बेल्जियम सरकार ने क्या- क्या कदम उठाए?
https://brainly.in/question/20430873
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○