Hindi, asked by yabhiraj591, 1 month ago

प्र.5
निम्न साहित्यकारों के साहित्य के नाम लिखिए-
1. भीष्म साहनी
2. जयशंकर प्रसाद​

Answers

Answered by sunilrwt066
1

Answer:

भीष्म साहनी-झरोखे तमस कुन्तो

जयशंकर प्रसाद-कामायनी.कंकाल, तितली

Answered by kashish526
0

Answer:

1)भीष्म साहनी=साहनी जी के 'झरोखे', 'कड़ियाँ', 'तमस', 'बसन्ती', 'मय्यादास की माड़ी', 'कुंतो', 'नीलू नीलिमा नीलोफर' नामक उपन्यासो के अतिरिक्त भाग्यरेखा, पटरियाँ, पहला पाठ, भटकती राख, वाड. चू, शोभायात्रा, निशाचर, पाली, प्रतिनिधि कहानियाँ व मेरी प्रिय कहानियाँ नामक दस कहानी संग्रहों का सृजन किया।

2)जयशंकर प्रसाद= प्रसाद ने कुल 72 कहानियां लिखी हैं. उनकी श्रेष्ठ कहानियों में से 'आकाशदीप', 'गुंडा', 'पुरस्कार', 'सालवती', 'इंद्रजाल', 'बिसात', 'छोटा जादूगर', 'विरामचिह्न' प्रमुख हैं. उन्होंने 'कंकाल', 'इरावती' और 'तितली' नामक 3 उपन्यास भी लिखे हैं.

Similar questions