Hindi, asked by dakshsingh6782, 10 months ago

प्र ०= आप अपने विद्यालय के छात्र परिषद के सचिव है। आप के विद्यालय की ओर से बाढ़ पीड़ितो की सहायता के लिए कुछ सामग्री भेजी जानी है। सामग्री विवरण, एकत्र करने के स्थान, प्रभारी व्यक्ति का नाम आदि जानकारी देते हुए एक सूचना लिखिए।

Answers

Answered by shishir303
4

            ◉ बाढ़ पीड़ित सामग्री एकत्र करने की सूचना ◉

जैसा कि आप जानते हैं, कि बिहार राज्य में पिछले दिनों भयंकर बाढ़ आई, जिसमे अनेक लोग घर से बेघर हो गये हैं। हमारे विद्यालय ने बाढ़ से पीड़ितों की सहायता करने का निश्चय किया है और उन्हे राहत सामग्री भेजने का फैसला किया है। इस राहत सामग्री में कंबल, दवाईयाँ, कपड़े, खाद्य सामग्री आदि है। जो सज्जन राहत सामग्री का दान करना चाहते हैं, वो राहत सामग्री को विद्यालय की छात्र परिषद के कार्यालय में ‘श्री अवधेश कुमार सिंह’ के पास जमा करा सकते हैं।

सारी राहत सामग्री को छात्र परिषद के कार्यालय में एकत्र करके आगे भेजा जायेगा। संबंधित विवरण नीचे दिया गया है...

सामग्री एकत्र करने का स्थान - कार्यालय, छात्र परिषद, आदर्श विद्यालय

सामग्री का विवरण - कंबल, दवाईयां, कपड़े व खाद्य सामग्री आदि।

प्रभारी व्यक्ति का नाम - अवधेश कुमार सिंह

द्वारा जारी....

अशोक कुमार,

सचिव, छात्र परिषद,

आदर्श विद्यालय,

लखनऊ (उ. प्र.)

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

Similar questions