Hindi, asked by BhavaniShankar1791, 1 year ago

प्राचीन काल से लेकर आज तक राजा या सरकार द्वारा ज़मीन और उत्पादन पर 'कर' (tax) लगाया जाता रहा है। आजकल हम किन-किन वस्तुओं और सेवाओं पर कर देते हैं, सूची बनाइए।

Answers

Answered by KunalRanjan1
19
Heay Genius.....☺️☺️☺️

Here is your answer.....

हम प्राचीन काल से लेकर आज तक राज्य सरकार द्वारा जमीन और उत्पादन पर कर मतलब टैक्स लगाया जाता रहा है आजकल हम बहुत सारी चीजों पर टैक्स लगाए देखते हैं जैसे कि कोई भी ग्रोसरी स्टोर में हर चीज पर टैक्स लगा रहता है और हमारे भारत में एक ऐसा टैक्स निकला है जिसका नाम GST है. GST ka full form good service tax hai.......


HOPE THIS WILL REALLY HELP U.....


thankx...
Answered by nikitasingh79
22
जनता से प्राप्त कर द्वारा ही सरकार देश के लिए सामाजिक व आर्थिक कार्य करती है । समय-समय पर कर प्रणालियां और इसकी दरें बदलती रही हैं। आजकल हमें जीवन के लिए आवश्यक लगभग सभी वस्तुओं का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष कर देने पड़ते हैं। इनमें प्रमुख कर है - आयकर , सर्विस कर , ग्रह कर ,क्रय - विक्रय कर , शिक्षा कर , संपत्ति कर, परिवहन कर, मनोरंजन कर, परिपथ कर आदि।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Similar questions