Hindi, asked by charvi171105, 11 months ago

प्राचीन का पद परिचय​

Answers

Answered by bhatiamona
10

प्राचीन का पद परिचय​

प्राचीन = गुणवाचक विशेषण, एकवचन या बहुवचन (विशेष्य के आधार पर), स्त्रीलिंग या पुल्लिंग (विशेष्य के आधार पर), तुरंत बाद आने वाला शब्द ‘विशेष्य’ होगा।

पद-परिचय की परिभाषा  

पद परिचय  का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका  नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है|  

इसमें संज्ञा,  सर्वनाम, विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण ,  संबंध बोधक ,आदि को बताया जाता है|

Read more

https://brainly.in/question/15681477

वाक्यों के रेखांकित पदों का पद-परिचय लिखिए :

(क) यह कविता अच्छी है या बुरी; इससे मुझे मतलब नहीं है । (नहीं)

(ख) इसी में से वह विवशता जागी ।(जागी)

(ग) सहसा एक चमत्कार, सूर्य उदित हुआ ।(सूर्य)

(घ) भगत ने अपनी पतोहू को उसके भाई के साथ विदा किया ।(भाई के साथ)​

Similar questions