Physics, asked by nituprajapati6236, 4 months ago

प्राचीन ओलंपिक खेलों की शुरुआत किसने की? *​

Answers

Answered by pranavbhoir5
2

Answer:

खेल के विजेता को कविता और मूर्तियों के जरिए प्रशंसित किया जाता था। वैसे प्राचीन ओलंपिक की शुरुआत 776 बीसी में हुई मानी जाती है, जबकि इसका आखिरी आयोजन 394 ईस्वी में हुआ। इसके बाद रोम के सम्राट थियोडोसिस ने इस मूर्तिपूजा वाला उत्सव करार देकर इन खेलों पर प्रतिबंध लगा दिया। नतीजन डेढ़ सौ सालों तक इन खेलों को भूला दिया गया।३१ जुलै, २०१६

Answered by amratanshgautam
0

Answer:

ओलम्पिक खेलों (१८९६-२०१६) (1896-2016) का इतिहास बहुत ही पुराना है। प्राचीन ओलम्पिक खेलों का आयोजन १२०० (1200) साल पूर्व योद्धा-खिलाड़ियों के बीच हुआ था।[2] पुराने समय में शांतिपूर्ण समय अंतराल के दौरान योद्धाओं के बीच प्रतिस्पर्धा के साथ खेलों का विकास हुआ। शुरुआती दौर में दौड़, मुक्केबाजी, कुश्ती और रथों की दौड़ सैनिक प्रशिक्षण का हिस्सा हुआ करते थे। इनमें से सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले योद्धा प्रतिस्पर्धी को खेलों में अपना दमखम दिखाने का मौका मिलता था ।

Similar questions