Hindi, asked by vivekrajput1248, 1 month ago

प्राची पब्लिकेशन हिंदी सारांश बुक ऑफ क्लास 8 चैप्टर नंबर फर्स्ट के क्वेश्चन आंसर दिखाओ bhajan pujan chapter name​

Answers

Answered by surekhakasture19
1

Explanation:

बारह वर्ष उपरांत हमने ‘भाषा सेतु’ को संशोधित, परिवर्धित एवं परिमार्जित कर नए रूप में अध्येताओं के समक्ष प्रस्तुत किया है। इस पुस्तकमाला की पुस्तकों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सहज ढंग से भाषा का ज्ञान कराने के साथ-साथ, उनकी नैसर्गिक क्षमता का रचनात्मक सदुपयोग कराना है। प्राथमिक स्तर की पुस्तकों में बच्चों को स्वर-व्यंजन, मात्रा और संयुक्ताक्षर पढ़ने और लिखने में समर्थ बनाना, सुनकर समझना, ध्वनि सुनकर अंतर करना, सुनने की योग्यता बढ़ाना, बोलने में स्वतंत्र और मौखिक अभिव्यक्ति विकसित करने के साथ-साथ शुद्ध उच्चारण करने, उच्चारण में हिंदी के मानक रूप की ओर लाना और उनका शब्द भंडार बढ़ाने की ओर विशेष ध्यान दिया गया है। इस स्तर पर जो भाषा ज्ञान उन्होंने प्राप्त किया है उसे आगे बढ़ाने के लिए माध्यमिक स्तर की पुस्तकों में व्याकरण सम्मत भाषा का प्रयोग करना, नवीन शब्दों का प्रयोग करना, विचारों में क्रमबद्धता लाना, शुद्ध-बोलना और शुद्ध लिखना, शुद्ध एवं अशुद्ध उच्चारण में भेद करना, समानार्थी शब्दों का प्रयोग करना, मानक वर्तनी के प्रयोग की क्षमता विकसित करना आदि क्षेत्रों की ओर विशेष बल दिया गया है। भाषा शिक्षण की दृष्टि से प्राथमिक स्तर पर भाषा का प्रारिभिक ज्ञान कराया जाता है और माध्यमिक स्तर वह स्तर है जब विद्यार्थी को ज्ञान के नए क्षेत्रों से परिचित कराया जाता है और उनमें भाषिक कौशल एवं अध्ययन क्षमता का विकास होता है। इन सभी तथ्यों को दृष्टिगत रखकर हमने यह प्रयास किया है कि ये पाठ्य-पुस्तकें उनके लिए भाषा अधिगम का साध्य बने साधन नहीं। इस पुस्तकमाला का सबसे सशक्त पक्ष प्रत्येक पाठ के साथ दिए गए अभ्यास और स्व-परीक्षण प्रश्नपत्र हैं। इनमें परंपरागत प्रश्नों के साथ-साथ बच्चों के चहुँमुखी विकास की दृष्टि से विभिन्न-शीर्षकों के अतंर्गत विषयेतर-पाठ्यसामग्री से संबिधित प्रश्नोत्तर और अतिरिक्त जानकारी विशेष रूप से समाहित की गई

Similar questions