Hindi, asked by sandeepjain456, 4 months ago

प्राचार्य महोदय को स्कूल बस सेवा के लिए प्रार्थना पत्र​

Answers

Answered by jainmanan815
2

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय, स्कूल,

, नई दिल्ली।

खोलें )

मान्यवर,

में आपके विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा है। मैंने इस विद्यालय में अभी-अभी प्रवेश लिया है। मैं नेहरू नगर जी० एच० 13 क्षेत्र में रहती हैं। विद्यालय की बस जी० एस० ॥ तक आती है। जिसके कारण मुझे प्रतिदिन एक किलोमीटर पैदल चलकर बस पकड़नी होती है। कभी-कभी बस छूट भी जाती है तथा वर्षा के दिनों में और भी

कठिनाई होती है। विद्लाय से आते समय भी बहत असविधा होती है। मेरी ही स्टॉप से चार छात्राएँ और भी विद्यालय आती हैं।मान्यवर,

में आपके विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा है। मैंने इस विद्यालय में अभी-अभी प्रवेश लिया है। मैं नेहरू नगर जी० एच० 13 क्षेत्र में रहती हैं। विद्यालय की बस जी० एस० ॥ तक आती है। जिसके कारण मुझे प्रतिदिन एक किलोमीटर पैदल चलकर बस पकड़नी होती है। कभी-कभी बस छूट भी जाती है तथा वर्षा के दिनों में और भी

कठिनाई होती है। विद्लाय से आते समय भी बहत असविधा होती है। मेरी ही स्टॉप से चार छात्राएँ और भी विद्यालय आती हैं।

आपसे प्रार्थना है कि बस नं06 को जी० एच० 13 तक बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान करें जिससे कि हम सबको समय से विद्यालय पहुंचने में कोई कठिनाई न हो। धन्यवाद सहित,

आपकी आज्ञाकारणी शिष्या,

प्रवीण बाला

कक्षा

दिनांक

Explanation:

please mark as brainlist

Similar questions