प्राइवेट बस का ड्राइवर है तो क्या हुआ ?
सात साल की बच्ची का पिता तो है ।
सामने गीयर से ऊपर
हुक से लटका रखी हैं
काँच की चार गुलाबी चूड़ियाँ ।
बस की रफ्तार के मुताबिक
हिलती रहती है,
झुक कर मैंने पूछ लिया.
खा गया मानो झटका ।
अधेड़ उम्र का मुच्छड़ रौबीला चेहरा
आहिस्ते से बोला: हाँ साब
लाख कहता हूँ नहीं मानती मुनियाँ।
बच्ची का पिता तो है-पक्ति का आशय है
बच्ची का पिता कहलाना
बच्ची के साथ लगाव होना
बच्ची के प्रति संवेदनशील होना
बच्ची ने चूड़ियाँ क्यों टाँग रखी है।
ताकि सदा चमकती रहे
हुक को सजाती रहें
अब्बा की नजरों के सामने गरें
बेटी की याद दिलाती रहे
Answers
Answered by
8
Answer:
dear can you please clear what we have to answer in it
Answered by
3
Explanation:
private bus ka driver Hai To Kya Hua 7 sal ki bacchi ka pita to hai
Similar questions