प्र. जंगल में खिले पलाश के फूल किसके समान दिखते हैं ?
O A. जलती अंगीठी की तरह
O B. सूर्य की लालिमा की तरह
O C. उगते हुए सूर्य की किरण की तरह
O D. इनमें से कोई नहीं
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
➲ जलती अंगीठी की तरह
⏩ अरावली और सतपुड़ा पर्वत श्रंखला में पलाश के वृक्ष ऐसे लगते थे, जैसे लगता हो कि पूरे जंगल में चारों तरफ आग लग गई हो या ऐसा प्रतीत होता था कि अग्नि देव फूलों के रूप में पूरे जंगल में खिल उठे हों।
अरावली और सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं में खिले फ्लाश के वृक्ष के फूलों के रंग चमकदार पीले इस तरह का दृश्य उत्पन्न करते थे कि जैसे अग्नि प्रज्वलित हो उठी हो। जब वसंत के मौसम में पलाश के फूल खिल कर अपने शिखर पर होते थे, तब पूरा जंगल फ्लाश के फूलों के दृश्य से महक जाता था और ऐसा लगता कि चारों तरफ जंगल में आग लग गई हो अथवा अग्निदेव फूलों के समान खिलकर मुस्कुरा उठे हो।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions