Hindi, asked by kripalkushwah84, 5 months ago

प्रोजेक्ट कार्य
(अंक-8)
ण्डब)
7. आँख, नाक, कान और मुंह का चित्र बनाकर उनसे संबंधित दो-दो मुहावरे पता कीजिए और चित्र के सामने लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
11

आँख, नाक, कान और मुंह का संबंधित दो-दो मुहावरे :

आँख पर दो मुहावरे

आँख खुलना  

अर्थ = सच्चाई से अवगत होना

वाक्य= रश्मी आज मुझे रूचि ने उस दिन हुई चोरी के बारे में बता कर मेरी आँखे खोल दी|

आँख दिखाना

अर्थ = क्रोध प्रकट करना।

वाक्य= माँ आज बस में जब मैंने कंडक्टर टिकट मांगी तो उस ने मुझे आँख दिखाई |

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------

नाक पर दो मुहावरे

नाक की सीध में चलते जाना= अपने काम से काम रखना।

वाक्य- रितु अपने काम से काम रखती है किसी से ज्यादा बात नहीं करती।

नाक काटना : बदनाम करना

वाक्य- मोहन ने भरी सभा में मेरी नाक काट ली।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

कान पर दो मुहावरे

कान का कच्चा होना : कही-सुनी बात पर विश्वास करना।

वाक्य : रोहन कान का कच्चा है वो हर किसी की बात पे विश्वास करता है और लड़ाई शुरू कर देता है।

कान पर जूँ न रेगना : कुछ भी परवाह न करना।

वाक्य : मोहन तुम्हें इतना समझाने के बाद भी , तुम्हारे कान में जूं तक नहीं रेंगती |

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

मुँह पर दो मुहावरे

मुँह न खोलना – कुछ न बताना |

वाक्य : मोहन से पुलिस के सामने अपना मुँह नहीं खोला |

कलेजा मुँह को आना : बहुत घबरा जाना।

वाक्य : मोहन की दुर्घटना की खबर सुनकर उसके माँ का कलेजा मुँह को आ गया |

Answered by raginigautam82
6

Answer:

OOO baitai mooj kardi arai whaa baitai whaaa

Similar questions