Hindi, asked by achal3259, 4 days ago

प्राकृतिक सौंदर्य वाले किसी चित्र का वर्णन दस बारह पंक्तियो में लिखो l

Answers

Answered by sanketkoladiya1811
11

Answer:

चलता ही जाता हूँ राह निहारे ,चाहे हो पहाड़ या नदी के किनारे । सूरज की किरणे आसमां से आकर ,छूती है तल को धरती में समाकर । लहलहाते पेड़ , खिलखिलाते फूल ,रसपान करता भौंरा जाता सब भूल । चह-चहाते पच्छी , शोर मचाता सागर , बहती हवाएं कहती मुझसे आकर । की देखो ये प्रकृति के सुन्दर नज़ारे ,खड़े है रास्ते में बांह पसारे । कैसी मोहक है ये प्राकृतिक सुन्दरता ,जीवन में आनंद और लाये मधुरता । रोकता हूँ कलम इस सपने के साथ ,कि प्रकृति को सवांरने में आगे बढेंगे हाथ ।

Similar questions