Social Sciences, asked by sabirabi1979, 6 months ago

प्राकृतिक व मानव निर्मित संसाधन में अंतर स्पष्ट करो​

Answers

Answered by rathoreniharika222
13

Answer:

ऐसे संसाधन जो उपयोग करने के लिये परोक्ष रूप से प्रकृति से प्राप्त होते हों, प्राकृतिक संसाधन कहलाते हैं| जिनमें वायु, पानी जो वर्षा, झीलों, नदियों और कुओं द्वारा मृदा, भूमि, वन, जैवविविधता, खनिज, जीवाश्मीय ईंधन इत्यादि शामिल हैं। इस प्रकार प्राकृतिक संसाधन हमें पर्यावरण से प्राप्त होते हैं।

2- मानव निर्मित संसाधन – मानव द्वारा निर्मित संसाधनों को मानव निर्मित संसाधन कहा जाता हैं। इन संसाधनों का एक बार उपयोग करने के उपरान्त दुबारा उपयोग नही किया जा सकता हैं । कोयला, खनिज तेल : लकडी आदि इसके मुख्य उदाहरण हैं ।

please follow me and mark as a brainliest..

Similar questions