Hindi, asked by gddhjutfzxh939, 1 month ago

प्रेम और मित्रता से सामाजिक ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय सम्बंध भी जुड़ते है पर निबंध ​

Answers

Answered by RROBROY
0

Answer:

अच्छा निबंध लिखने के लिए निम्नलिखित बातें ध्यान में रखें:

भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए।

शब्द सीमा का ध्यान रखना चाहिए।

विचारों की पुनरावृत्ति से बचना चाहिए।

लिखने के बाद उसे पढ़िए,उसमें आवश्यक सुधार कीजिए।

भाषा संबंधी त्रुटियाँ दूर कीजिए।

वर्तनी शुद्ध होनी चाहिए।

विराम-चिह्नों का उचित प्रयोग किया जाना चाहिए।

Answered by rosoni28
2

\huge \sf {\orange {\underline {\pink{\underline {❥︎A᭄ɴsᴡᴇʀ࿐ :−}}}}}

रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा। मनुष्य एक सामाजिक जीव हैं और हमेशा अपने जीवन में मित्रों को महत्व देते हैं। इस महान भावना का जश्न मनाने के लिए यह समझा जाता है कि एक दिन दोस्तों और दोस्ती के लिए समर्पित है।

तदनुसार, 1935 में अमेरिकी कांग्रेस ने एक घोषणा के मुताबिक अगस्त के पहले रविवार को दोस्तों के सम्मान में अमेरिका में अवकाश के रूप में घोषित किया था। तब से, विश्व मित्रता दिवस का आयोजन हर साल अगस्त के महीने में किया जाता है।

विश्वभर में कई अन्य देशों ने मित्रता दिवस मनाए जाने का यह सुंदर विचार आनंदपूर्वक स्वीकार किया था और आज, भारत सहित कई देश, अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस के रूप में मनाते हैं।

Similar questions