Hindi, asked by agrawalanushka879, 8 months ago

प्रेम प्राप्ति के लिए मीरा को किन किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता. है​

Answers

Answered by nanncychhikara0000
31

Answer:

मीरा को भी प्रेम-प्राप्ति के लिए अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा होगा जैसे सर्वप्रथम तो उन्हें घर-परिवार का विरोध सहना पड़ा होगा। उन्हें रोकने के अनगिनत प्रयास किए गए होंगे। समाज के लोगों ने भी उस पर टीका-टिप्पणी की हो। यहाँ तक कि उन्हें रोकने के लिए मारने के प्रयास भी किए गए होंगे।

Answered by harmansunvicom
6

उत्तर - मीरा कृष्ण को पाने के लिए अनेकों कार्य करने को तैयार हैं:-

1) वह सेविका बन कर उनकी सेवा कर उनके साथ रहना चाहती हैं,

2) उनके विहार करने के लिए बाग बगीचे लगाना चाहती है।

3) वृंदावन की गलियों में उनकी लीलाओं का गुणगान करना चाहती हैं,

4) ऊँचे-ऊँचे महलों में खिड़कियाँ बनवाना चाहती हैं ताकि आसानी से कृष्ण के दर्शन कर सकें।

5) वे उनके दर्शन के लिए कुसुम्बी रंग की साड़ी पहनकर यमुना के तट पर आधी रात को प्रतीक्षा करने को तैयार हैं।

6) वे अपने आराध्य को मिलने के लिए हर सम्भव प्रयास करने के लिए तैयार हैं।

Similar questions