प्रेमचंद के फटे जूते अध्याय में प्रेमचंद के फटे जूते को आधार बनाकर परसाई जी पर जो शब्द चित्र हमारे सामने प्रस्तुत किया है उसे प्रेमचंद के व्यक्तित्व की कौन सी विशेषताएं आते हैं
Answers
Explanation:
महावीर प्रसाद द्विवेदी एक प्रसिद्ध रचनाकार हैं। जीवन भर इन्होंने सरस्वती की उपासना की। इसी कारण लक्ष्मी इनसे रुठी रही। अरे भाई
! अगर थोड़ी सी पूजा लक्ष्मी जी की भी कर देते तो क्या सरस्वती रुष्ट हो जाती। आपके अन्य मित्रों ने तो सफलता की सीढ़ी पार कर ली परन्तु इस दौर में आप थोड़े पीछे रह गए। अगर थोड़ा मन लगाकर चलते तो अकेले नहीं रह जाते।
व्यक्तित्व से मिलती जुलती पोशाक और हमारे चाचा जी का दूर दूर तक कोई नाता नहीं है।कहने को तो वह शहर के नामी गिरामी डॉक्टर है लेकिन उनके अदर अमीरों जैसी कोई बात ही नहीं है। चाहे मीटिंग हो या उनका अपना हॉस्पिटल, वे साधारण कपड़ों में ही सारी जगहों पर जाते हैं। उन्हें इस बात से बिलकुल फर्क नहीं पड़ता की चार लोग आएंगे और उनका मजाक उड़ाएंगे जिस तरह वे अमीरों से बात करते है ठीक उसी तरह वे अपने से नीचे अर्थात गरीब लोगों से मिलते जुलते है। कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें जीवन जीने का सलीका नहीं है लेकिन वास्तव में असली जीवन तो उन्हीं जी रहे है। उन्होंने यह सिद्ध किया है कि एक आदर्श व्यक्ति का जीवन कैसा होना चाहिए।वह भले ही पोशाक से डॉक्टर ना लगते हो लेकिन वह एक आदर्श मानव की कसौटी पर खरे उतरते हैं।