प्रेमचन्द के नाटक का नाम लिखिए ?
Answers
Answered by
7
Answer:
प्रेमचंद ने संग्राम (1923), कर्बला (1924) और प्रेम की वेदी (1933) नाटकों की रचना की।
Explanation:
hope it helps you
plz mark as brainliest!!
Answered by
0
प्रेमचन्द द्वारा रचित नाटक है संग्राम, प्रेम की वेदी तथा कर्बला।
- प्रेमचंद ने तीन नाटकों की रचना की ,1923 में संग्राम, 1924 में कर्बला तथा 1933 में प्रेम की वेदी।
- प्रेमचंद जी का वास्तविक नाम धनपत राय श्रीवास्तव था। उनका जन्म 31 जुलाई 1880 में हुआ था। वे हिंदी तथा उर्दू के सर्वाधिक लोकप्रिय लेखक थे। वे उपन्यासकार, विचारक व कहानीकार थे।
- उन्होंने प्रेमाश्रम, रंगभूमि, सेवासदन, निर्मला, गबन, गोदान व कर्मभूमि जैसे उपन्यास लिखे । प्रेमचन्दजी ने कफ़न, पूस की रात, पंच परमेश्वर , बूढ़ी काकी, बड़े घर की बेटी तथा दो बैलों की कथा आदि कहानियां लिखी।
- उनकी कहानियों में अधिकांश कहानियां उर्दू तथा हिन्दी दोनों भाषाओं में प्रकाशित हुई।
- मुंशी प्रेमचंद जी ने अपने समय की सभी प्रमुख उर्दू और हिन्दी पत्रिकाओं जमाना, सरस्वती, माधुरी, मर्यादा, चाँद, सुधा आदि में लेखन कार्य किया।
- उन्होंने साहित्यिक पत्रिका हंस का संपादन व प्रकाशन भी किया। इस कार्य के लिए उन्होंने सरस्वती प्रेस खरीदा , जिससे उन्हें घाटा हुआ व उन्हें प्रेस बंद करना पड़ा।
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/24017054
https://brainly.in/question/10736227
Similar questions