प्र. १) निम्रलखित प्रश्नों के उत्तर लिखो। 1. दादी माँ रामी की चाची पर क्यों बिगड़ रही थीं? 2. लेखक ने समुद्र को सौभाग्यशाली क्यों कहा है? 3. पहली कठपुतली की बात दूसरी कठपुतलियों को क्यों अच्छी लगी 4. लेखक ने खिलौनेवाले के मधुर गान की तुलना किससे की है? 5. पिंजरे में पंख फ़ैलाने पर पंछियों की क्या दशा होगी? 6. लेखक हँसना क्यों नहीं चाहता था ? प्र. 2)समानार्थी शब्द लिखो।
Answers
Answered by
4
______________________________________
1. दादी माँ रामी की चाची पर क्यों बिगड़ रही थीं?
- दादी माँ रामी की चाची पर बिगड़ रही थीं क्योंकि रामी की चाची ने जो कर्ज दादी माँ से लिए था उसका न तो वह सूद दे पा रही थी ना ही मूल।
______________________________________
2. लेखक ने समुद्र को सौभाग्यशाली क्यों कहा है?
- दोनों महानादियाँ सिंधु और ब्रह्मपुत्र समुद्र की ओर प्रवाहित होती रही है। समुद्र को पर्वतराज हिमालय की इन दो बेटियों का हाथ पकड़ने का श्रेय मिला इसलिए इसे लेखक ने सौभाग्यशाली कहा गया है।
______________________________________
3. पहली कठपुतली की बात दूसरी कठपुतलियों को क्यों अच्छी लगी
- पहली कठपुतली की बात दूसरी कठपुतलियों को अच्छी लगी क्योंकि पहली कठपुतली स्वतंत्र होने की बात कर रही थी और दूसरी कठपुतलियाँ भी बंधन से मुक्त होकर आज़ाद होना चाहती थीं।
______________________________________
4. लेखक ने खिलौनेवाले के मधुर गान की तुलना किससे की है?
- पाठ में लेखक ने खिलौनेवाले के मधुर गान की तुलना सागर की हिलोर से की है।
______________________________________
5. पिंजरे में पंख फ़ैलाने पर पंछियों की क्या दशा होगी?
- पिंजरे में पंछी पंख नहीं फैला सकते, ऊँची उड़ान नहीं भर सकते, बहता जल नहीं पी सकते और पेड़ों पर लगे हुए फल नहीं खा सकते।
______________________________________
6. लेखक हँसना क्यों नहीं चाहता था ?
- लेखक को चादर में बड़ी हँसी आ रही थी परन्तु वो हँसना इसलिए नहीं चाहता था क्योंकि अगर वह ज़ोर से हँसा तो शोर से कहीं उसका भेद न खुल जाए और वो बाहर निकाला जाए।
______________________________________
Answered by
1
Answer:
Explanation:
प्रश्न 3. काका कालेलकर ने नदियों को लोकमाता क्यों कहा है? उत्तर-. जल ही जीवन है।
Similar questions