Geography, asked by sharmaanshul99328, 1 month ago

पुराने समय से ही युद्ध के सैनिकों का उत्साह बढ़ाने के लिए बाघ भत्रों के -साथ गीत संगीत का होता है। सनी की खबर लहरी बीर से उत्साह का संचार करती है। देश भक्ति के गीत सुनकर सैनिको के लिए काल और मृत्यु बन जाते हैं। हर देश में जब जब संकट आया है भारत के फौलादी भौजियों ने दुश्मनों को इसका एहसास दिला किया, जो हम से टकराएगा चूर चूर हो जाएगा । दूध कोओगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे। इस तरह के नारों के दुकानों के दिल दहला दिए। धीरे-धीरे समय बदला और यह देश भाक्त की भावना के नारे लगाना देश भक्ति गीत में बदलने लगे । स्वतंत्रता संग्राम 1 के यज्ञ की ज्याला को धधकाने में वर्षमातरम गीत ने घी का काम किया। फ़िल्मी उद्योग ने भी लोगों के दिलों में वेश भावी की भावना को जागरूक करने के लिए देश भक्ति के गाने और फिल्म बनानी शुरू की । यदि यह फिल्में देश भक्ति की भावना से परिपूर्ण होती है तो देश के जवानों में ही नहीं देश वासियों में देश पर मर मिटने का उत्साह पैदा होता है।​

Answers

Answered by jainkopal000
0

That's all folks....

this is neither looking like a question

It's a para, stanza or...??

Similar questions