Hindi, asked by aditisinghmlzs, 6 months ago

पारंपरिक पोशाकों का हमारे जीवन में क्या महत्व है
please tell the answer in 50 words​

Answers

Answered by vadhersonal16
0

Answer:

वर्तमान समय में आपकी पोशाक को देखकर ही आपके व्यक्तित्व के बारे में पता करके चरित्र का मूल्यांकन किया जा सकता है| आजकल तो आप किस धर्म से सम्बन्ध रखते है इसका ज्ञान भी आपकी पोशाक को देखकर ही हो जाता है| इस तरह के बहुत से उदाहरण दिए जा सकते है जैसे – यदि कोई व्यक्ति सफ़ेद कुर्ता पहने हुए है और सिर पर सफेद टोपी भी पहने हुए होता है तो इससे उसके नेता या समाज सेवक होने का पता लगता है| इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति सभ्य कपड़े जैसे कोट पैंट पहने हुए है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कोई बड़ा अधिकारी या किसी क्षेत्र में उच्च पद पर काम करने वाला व्यक्ति है|

Similar questions