Hindi, asked by Shivakumar376, 10 months ago

पारंपरिक तथा आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी का तुलनात्मक चार्ट बनाओ

Answers

Answered by kaashifhaider
27

पारंपरिक तथा आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी की तुलना।

Explanation:

  1. पहले के समय ( पारम्परिक ) कृषि हेतु बैल द्वारा हल से जुताई होती थी , आज के आधुनिक युग में ट्रैक्टर द्वारा जुताई का कार्य होता है।
  2. पहले के समय खाद के रूप में गोबर इत्यादि का इस्तेमाल होता था , आज रासायनिक उर्वरक से बेहतरीन खीती होती है।
  3. पहले के समय सिंचाई हेतु कुओं , तालाबों आदि से पानी खींच कर लाना पड़ता था जबकि आज के समय मशीनों द्वारा भूमिगत जल एवं कुओं से पानी निकाल लाया जाता है।
  4. फसल को काटकर लाने ले जाने के लिए इंसान अथवा बैलगाड़ी का उपयोग होता था परन्तु अब टैक्टर एवं अन्य संसाधन उपलब्ध हैं।

कृषि क्षेत्र में किए गए नये - नये प्रयोग से होने वाले लाभ लिखो।

https://brainly.in/question/7582708

Similar questions