पारंपरिक तथा आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी का तुलनात्मक चार्ट बनाओ
Answers
Answered by
27
पारंपरिक तथा आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी की तुलना।
Explanation:
- पहले के समय ( पारम्परिक ) कृषि हेतु बैल द्वारा हल से जुताई होती थी , आज के आधुनिक युग में ट्रैक्टर द्वारा जुताई का कार्य होता है।
- पहले के समय खाद के रूप में गोबर इत्यादि का इस्तेमाल होता था , आज रासायनिक उर्वरक से बेहतरीन खीती होती है।
- पहले के समय सिंचाई हेतु कुओं , तालाबों आदि से पानी खींच कर लाना पड़ता था जबकि आज के समय मशीनों द्वारा भूमिगत जल एवं कुओं से पानी निकाल लाया जाता है।
- फसल को काटकर लाने ले जाने के लिए इंसान अथवा बैलगाड़ी का उपयोग होता था परन्तु अब टैक्टर एवं अन्य संसाधन उपलब्ध हैं।
कृषि क्षेत्र में किए गए नये - नये प्रयोग से होने वाले लाभ लिखो।
https://brainly.in/question/7582708
Similar questions