Biology, asked by Aniketojha7293, 1 year ago

पारिस्थितिक तंत्र में उत्पादक का क्या कार्य है?

Answers

Answered by MotiSani
10

पारिस्थितिक तन्त्र में उत्पादक का बहुत अहम कार्य होता है क्योंकि उत्पादक ही इस तन्त्र की नींव होता है। उत्पादक की भूमिका होती है की वह अपने से ऊपर के स्तर वाले प्राणियों और जीवों को खाना प्रदान करे।

उत्पादक से ऊपर के स्तर के प्राणी उत्पादकों द्वारा बनाए गए खाने को खाते हैं और फिर उन प्राणियों को उनसे श्रेष्ठ स्तर के जीव अपना भोजन बनाते हैं। पारिस्थितिक तन्त्र ऐसे ही कार्य करता है।

Similar questions