Environmental Sciences, asked by ashritatirkey, 5 months ago

पारिस्थितिक तंत्र पर निबंध लिखिए​

Answers

Answered by sexyboy92
5

Answer:

मनुष्य ऐतिहासिक, सामाजिक, दार्शनिक तथा आध्यात्मिक प्राणी है । वह भी अन्य प्राणियों की भाँति पृथ्वी पर भागीदार है और उत्तम योग्यता होते हुए भी मानव जाति अनेक भौतिक तथा जैविक कारणों के अधीन है । उदाहरणार्थ- मानव-भोजन जल अथवा थल में विद्यमान हरे पौधों से प्राप्त होता है ।

ये पौधे सूर्य से प्राप्त प्रकाश ऊर्जा को फोटोसिंथेसिस द्वारा रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं । मनुष्य जो साँस लेता है वह भी इन्हीं पौधों द्वारा छोड़ी गई ऑक्सीजन के उत्पन्न होने पर संभव है । इस प्रकार पौधे तथा जीव-जंतु पर्यावरण के जैविक तत्व होने के कारण परिस्थिति-तंत्र के जीवित भाग की रचना करते हैं ।

Answered by kauranmolpreet395
14

Answer:

hey hello bhai........

Similar questions