Hindi, asked by pearlbreeze, 5 months ago

पुरुश और 1. अपनी सहेली को दीवाली की बधाई देने
के लिए एक सचित्र कार्ड बनाओ।
उसपर शुभकामनाएँ भी लिखो-

Answers

Answered by moishaambusht73
1

Answer:

दिवाली के पवित्र त्योहार पर अपनों को शुभकामनाएं भेजने का सिलसिला बेहद पुराना है. हो भी क्यों न, दिवाली उत्सव का त्योहार भी है. जहां जगमगाते दीप घरों की शोभा बढ़ाते हैं वहीं लोग अपनों को संदेश भेजकर दिवाली की शुभकामनाएं भेजते हैं.

दरअसल जब 14 साल का वनवास काट कर राजा राम, लंका नरेश रावण का वध कर, वापस अयोध्या आये थे, उन्हीं के वापस आने की खुशी में अयोध्या वासियों ने अयोध्या को दीयों से सजाया था. अपने भगवान के आने की खुशी में अयोध्या नगरी दीयों की रोशनी में जगमगा उठी थी.

ऐसी ही जगमगाहट को अपनों में फैलाने के लिए लोग संदेश भी भेजते हैं. इस दिवाली आप भी इन संदेशों के जरिए अपनों को शुभकामना भेज सकते हैं.

आज भी लोग दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देने के लिए वॉलपेपर्स और मैसेजिस सेंड करते हैं. आइए दिवाली के शुभ मौके पर कुछ खूबसूरत वॉलपेपर और स्पेशल मैसेजिस दिखाते हैं जो आप अपनों के साथ शेयर कर सकें.

नव दीप जले नव फूल खिले, नित नई बहार मिले

दीपावली के पावन अवसर पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले.

सोने का रथ चांदी की पालकी, बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आई.

परिवार सहित देने आपको दिवाली की बधाई.

पूरा जहां जगमगाया, फिर से त्योहार रोशनी का आया.

कोई तुम्हे हम से पहले ना दे दे बधाई, इसलिए ये पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले तुम्हे भिजवाया.

पूजा की थाली, रसोई में पकवान.

आंगन में दिया, खुशियां हो हजार.

हाथों में फुलझारिया, रोशन हो जहां.

मुबारक हो आपको दीवाली का त्योहार

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,

लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाए.

हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो,

आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं

धन लक्ष्मी से भर जाए घर हो वैभव अपार,

खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार.

आंगन आए बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार,

मन आंगन में उजाला भर दे दीपों का त्योहार.

दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,

कायम रहे इसका अर्थ वरना व्यर्थ है.

आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,

प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए.

दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,

सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,

चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आप को दीवाली का त्योहार

Hope it's help you

Similar questions