Science, asked by kushwahajayprakash40, 3 months ago

पुरूष व महिला दो बाहरी लक्षणों में अन्तर बताइए​

Answers

Answered by devitara287
1

Answer:

कुदरत ने मर्द और औरत के बीच कोई भेदभाव नहीं किया है. कहने को तो तमाम मज़हबों ने भी औरत और मर्द को बराबर माना है लेकिन दुनिया के हर देश और समाज में औरतों और पुरुषों में भेदभाव होता नज़र आता है और औरतों को दोयम दर्जा दिया जाता है.

आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि दर्द और इसके इलाज को लेकर भी औरतों और मर्दों में फ़र्क़ किया जाता है. हाल में हुए कुछ शोधों से ये चौंकाने वाली बात सामने आई है.

इनके मुताबिक़ अगर औरत को कोई तकलीफ़ हो या उसे किसी तरह का दर्द हो तो मामूली दर्द ही समझा जाता है. जबकि मर्द की तकलीफ़ का ज़्यादा संजीदगी से इलाज होता है. बात सुनने में अजीब ज़रूर लगती है, लेकिन है ये तल्ख़ हक़ीक़त.

महिलाओं में माहवारी के दौरान दर्द होना आम बात है. कुछ को ये ज़्यादा होता है और कुछ को कम. किसी को ये दर्द कई दिन पहले शुरू हो जाता है और मासिक धर्म जारी रहने तक रहता है. जबकि कुछ को फ़ौरन राहत मिल जाती है.

Explanation:

Mark me brainlist

Similar questions