Hindi, asked by rachnagupta420840, 6 months ago

पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद हैं?​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं - 1. उत्तम पुरुष , 2. मध्यम पुरुष 3. अन्य पुरुष

Answered by bigb141976
1

Answer:

पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं - 1. उत्तम पुरुष , 2. मध्यम पुरुष 3. अन्य पुरुष।

Explanation:

१ उत्तम पुरुष –

वक्ता जिन शब्दों का प्रयोग अपने स्वयं के लिए करता है , उन्हें उत्तम पुरुष कहते हैं। जैसे – मैं , हम , मुझे , मैंने , हमें , मेरा , मुझको , आदि। मैं दिन में तीन बार खाना खाता हूँ। मेरे बहुत सारे दोस्त हैं।

2.मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम- ऐसा सर्वनाम जहां वक्ता श्रोता के लिए करे, उसे मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। उदाहरण - तू, तुम, तुझे, तुम्हारा आदि।

3.अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम- ऐसा सर्वनाम जहां वक्ता श्रोता के सिवाय किसी अन्य पुरुष के लिए करे, उसे अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। उदाहरण- वह, वे, उसने, यह, ये, इसने, आदि।

Similar questions