Hindi, asked by renup9201, 1 month ago

पुरुषवाचक सर्वनाम और निर्णय वाचक सर्वनाम में अंतर बताइए​

Answers

Answered by dkdsp9162
0

Answer:

संज्ञा के स्थान पर आने वाले शब्द को सर्वनाम कहते हैं। संज्ञा का दुहराव बार-बार न करने के लिए सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है। जैसे - मैं, तू, तुम, आप, वह, वे आदि।

सर्वनाम के भेद-

पुरुषवाचक सर्वनाम।

निश्चयवाचक सर्वनाम।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम।

संबंधवाचक सर्वनाम।

प्रश्नवाचक सर्वनाम।

निजवाचक सर्वनाम।

पुरुषवाचक सर्वनाम - ऐसा सर्वनाम जो वक्ता या लेखक द्वारा स्वयं अपने या किसी अन्य के लिए प्रयोग किया जाता है, वह 'पुरुषवाचक सर्वनाम' कहलाता है।

पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं-

उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम- ऐसा सर्वनाम जहां वक्ता स्वयं को प्रकट करता है, उसे उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम कहा जाता हैं। उदाहरण - मैं, हम, मुझे, हमारा आदि।

मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम- ऐसा सर्वनाम जहां वक्ता श्रोता के लिए करे, उसे मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। उदाहरण - तू, तुम, तुझे, तुम्हारा आदि।

अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम- ऐसा सर्वनाम जहां वक्ता श्रोता के सिवाय किसी अन्य पुरुष के लिए करे, उसे अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। उदाहरण- वह, वे, उसने, यह, ये, इसने, आदि।

निश्चयवाचक सर्वनाम - जो सर्वनाम किसी व्यक्ति, वस्तु, इत्यादि को निश्चयपूर्वक संकेत करें, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। उदाहरण- ‘यह’, ‘वह’, ‘वे’ आदि शब्द किसी खास व्यक्ति,वस्तु का निश्चयपूर्वक बोध करा रहे हैं, अतः ये निश्चयवाचक सर्वनाम है।

उदाहरण वाक्य में

यह पुस्तक सोनी की है।

ये पुस्तकें रानी की हैं। fkrt.it/Ne53fTuuuN

वह सड़क पर कौन आ रहा है।

वे सड़क पर कौन आ रहे हैं।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम - जो सर्वनाम किसी व्यक्ति, वस्तु, इत्यादि को अनिश्चयपूर्वक संकेत करें, उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे- ‘कोई’ और ‘कुछ’ ये सर्वनाम शब्द। किसी विशेष व्यक्ति अथवा वस्तु का निश्चय नहीं कर रहे है। अतः ऐसे शब्द अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।

उदाहरण वाक्य में

कुछ पत्र भेज दिये गए हैं और कुछ बाकि हैं।

घर में कोई है|

संबंधवाचक सर्वनाम - जो सर्वनाम परस्पर सबंध बतलाते हैं उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- ‘जो’, ‘वह’, ‘जिसकी’, ‘उसकी’, ‘जैसा’, ‘वैसा’ आदि।

उदाहरण वाक्य में

Similar questions