Hindi, asked by mdhussai7860, 9 months ago

) प्रातः होते ही पक्षी कलरय करने लगे। (वाक्य भेद लिखिए)
) यदि बाद न आती तो फसलें नष्ट न होतीं। (वाक्य भेद लिखिए)
। हीरा मोती ने सौंड को जान से मारा। (निषेधवाचक वाक्य में बदलिए)
। यह उपहार बहुत कीमती और सुंदर है। (विस्मयादिबोधक वाक्य में बदलिए)​

Answers

Answered by bhatiamona
4

प्रातः होते ही पक्षी कलरय करने लगे। (वाक्य भेद लिखिए)

वाक्य भेद: सरल वाक्य

सरल वाक्य: सरल वाक्य उन वाक्यों को कहा जाता है जिस में  एक ही क्रिया एवं एक ही कर्ता होता है और एक विधेय  या जिस वाक्य में एक ही उद्देश्य होता है | सरल वाक्य को साधारण वाक्य भी कहा जाता है।

यदि बाद न आती तो फसलें नष्ट न होतीं। (वाक्य भेद लिखिए)

वाक्य भेद: मिश्र वाक्य

मिश्र वाक्य : मिश्र वाक्य ऐसे वाक्य जिनमें सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी हो, वे वाक्य मिश्र वाक्य कहलाते हैं।

हीरा मोती ने सौंड को जान से मारा। (निषेधवाचक वाक्य में बदलिए)

निषेधवाचक वाक्य: हीरा मोती ने साँड को जान से न मारा।

निषेधवाचक वाक्य : जो किसी काम को न करने का आदेश दे रहा हो, वह निषेधवाचक वाक्य कहलाता है।

यह उपहार बहुत कीमती और सुंदर है। (विस्मयादिबोधक वाक्य में बदलिए)​

विस्मयादिबोधक वाक्य: अह! ये उपहार कितना कीमती और सुंदर है।

विस्मयादिबोधक वाक्य: जिन वाक्यों में आश्चर्य, हर्ष, शोक, घृणा आदि के भाव व्यक्त होँ, उन्हें विस्मय बोधक वाक्य कहते है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/5802966

Sita ne ghar jane ke liye Kaha .Mishra Vakya me badaliye

Answered by nafidasidique756
1

Answer:

I don't know mate sry

Explanation:

sry srysry

Similar questions