Hindi, asked by darky7301, 1 year ago

प्रातः कालीन भ्रमण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुज को पत्र लिखें

Answers

Answered by mchatterjee
28
१२६,बाई लेन,
केरल,६२७७२८२८

प्रिय अनुज,

आशा करता हूं कि तुम अच्छे से हो। हम सब भी यहां अच्छे से है। मां और पिताजी तुमको बहुत याद करते हैं। हर वक्त अतुल अतुल और सिर्फ अतुल । आखिर तुम उनके लाडले बेटे हो। मगर मैं एक बात से परेशान हूं यह सुनकर की तुम छात्रावास में भी समय से नहीं उठते। कभी-कभी बिना स्नान किए चले जाते हो स्कूल। भाई यह गलत है ऐसा करने से तुम्हारे शरीर पर गलत प्रभाव पड़ेगा।

सुबह सूर्य निकलने से पहले उठकर morning walk पर जाया करो। सुबह का ताजा हवा तुम्हारे स्वास्थ को अच्छा लगेगा एक दिन उठकर देखो। तब तुमको पता चलेगा ‌इसका महत्व ।‌आशा है तुमको मेरी बात समझ आ गई होगी।

अमन
तुम्हारा भैया
Answered by Jea123
8

Answer:

Explanation:

१२६,बाई लेन,

केरल,६२७७२८२८

प्रिय अनुज,

आशा करता हूं कि तुम अच्छे से हो। हम सब भी यहां अच्छे से है। मां और पिताजी तुमको बहुत याद करते हैं। हर वक्त अतुल अतुल और सिर्फ अतुल । आखिर तुम उनके लाडले बेटे हो। मगर मैं एक बात से परेशान हूं यह सुनकर की तुम छात्रावास में भी समय से नहीं उठते। कभी-कभी बिना स्नान किए चले जाते हो स्कूल। भाई यह गलत है ऐसा करने से तुम्हारे शरीर पर गलत प्रभाव पड़ेगा।

सुबह सूर्य निकलने से पहले उठकर morning walk पर जाया करो। सुबह का ताजा हवा तुम्हारे स्वास्थ को अच्छा लगेगा एक दिन उठकर देखो। तब तुमको पता चलेगा ‌इसका महत्व ।‌आशा है तुमको मेरी बात समझ आ गई होगी।

अमन

तुम्हारा भैया

Click to let others know, how helpful is it

Similar questions