Economy, asked by Rajlodhi6735, 1 year ago

पूर्ति तथा माँग वक्रों का उपयोग करते हुए दर्शाइए कि जूतों की कीमतों में वृद्धि, खरीदी व बेची जानी वाली मोजों की जोड़ी की कीमतों को तथा संख्या को किस प्रकार प्रभावित करती है?

Answers

Answered by bhatiamona
1

जूतों की कीमतों में वृद्धि, खरीदी व बेची जानी वाली मोजों की जोड़ी की कीमतों को तथा संख्या

जूतों की जोड़ी तथा मोजों की जोड़ी पूरक वस्तुएं है| पूरक वस्तु की कीमत और मात्रा ने ऋणात्मक संबंध है अथार्त X की कीमत बढ़ने पर Y की मांग कम हो जाती है तथा विपरीत| इसलिए जूतों की कीमतों कीमत में वृद्धि होने पर जोड़ी की मांग में कमी होगी| मांग वक्र बाई और खिसक जाएगा और मेजों की कीमत तथा उसकी खरीदी व बेची जाने वाली संख्या में कमी होगी |

नीचे चित्र में दिखाया गया है:

व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/16118249

संतुलन कीमत तथा मात्रा किस प्रकार प्रभावित होती है, जब उपभोक्ताओं की आय में:-

(a) वृद्धि होती है।

(b) कमी होती है।

Attachments:
Similar questions