संतुलन कीमत तथा मात्रा किस प्रकार प्रभावित होती है, जब उपभोक्ताओं की आय में:-
(a) वृद्धि होती है।
(b) कमी होती है।
Answers
Answer:
In case of normal goods income effect is positive which means with increase in income demand tends to rise whereas with decrease in income demand tends to fall. But, in case of inferior goods the income effect is negative with an increase in income the demand for inferior goods will reduce and vice versa.
Explanation:
HOPE THIS HELPS U
:)
संतुलन कीमत तथा मात्रा किस प्रकार प्रभावित होती है, जब उपभोक्ताओं की आय में:-
उपभोक्ता की आय में वृद्धि या कमी से संतुलन कीमत तथा मात्रा इस प्रकार प्रभावित होगी, वह इस बात पर निर्भर करता है , की वस्तु सामान्य वस्तु है या निम्नकोटि की वस्तु |
(a) वृद्धि होती है।
उपभोक्ता की आय में वृद्धि:
सामान्य वस्तु
उपभोक्ता की आय बढ़ने पर सामान्य वस्तु की मांग बढ़ती है और तदनुसार संतुलन मात्रा भी बढ़ती है|
निम्नकोटि वस्तु
उपभोक्ता की आय बढ़ने पर निम्न कोटि वस्तु की मांग घटती है और तदनुसार संतुलन कीमत और संतुलन मात्रा भी घटती है|
(b) कमी होती है।
उपभोक्ता की आय में कमी
सामान्य वस्तु :सामान्य वस्तु की मांग उपभोक्ता की आय में कमी से कम हो जाती है , अत: मांग वक्र बाई और खिसक जाता है| तदनुसार संतुलन कीमत और संतुलन मात्रा दोनों कम हो जाते है|
निम्नकोटि वस्तु :
निम्नकोटि वस्तु की मांग उपभोक्ता की आय में कमी से बढ़ जाती है| अत: मांग वक्र दाइ और खिसक जाता है| तदनुसार संतुलन कीमत और संतुलन मात्रा दोनों बढ़ जाते है|
जैसे की चित्र में दिखाया गया है की मांग में शिफ्ट
आरम्भ में मांग वक्र DD० संतुलन मात्रा तथा कीमत क्रमश : q० तथा p० थे| मांग वक्र के DD1 पर दाई और शिफ्ट के कारण , जैसा की चित्र (a )में दर्शाया गया है , संतुलन मात्रा में वृद्धि होती है , तथा मांग वक्र के DD2 पर बाई और शिफ्ट के कारण जैसा की चित्र (b) में दर्शाया गया है , संतुलन मात्रा घट जाती है|
व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/16118081
क्या होगा यदि बाज़ार में प्रचलित मूल्य है?
(a) संतुलन कीमत से अधिक
(b) संतुलन कीमत से कम