Hindi, asked by deepamagadum, 6 months ago

प्र-२. दो-तीन वाक्यों में जवाब लिखिए।
[अंक:-२७]
१) हिमालय के बारे में कवि क्या कहते हैं?
२) आपके अनुसार गुलाबसिंह की बहन जुलूस में हिस्सा क्यों लेना चाहती थी?
३) विवेकानंद अमरिका कब गए, उन्होने वहाँ कौनसा पाठ पढाया ?
४) छात्रों को अनुशासन का पालन क्यों करना चाहिए?
५) मौसी के बिना सारा मोहल्ला सुना-सुना क्यों लगता था?
६) मेघालय की राजधानी शिलंग के बारे में लिखिए ।
७) ‘माइती बाजार' के बारे में तीन वाक्य लिखिए।
८) बालक का खाना बंद क्यों किया गया था, बहन को किस बात का दुःख था?
९)
नरेंद्र पढाई लिखाई में कैसे थे, बी.ए. की परिक्षा पास करने के बाद उन्होने क्या
किया?​

Answers

Answered by aashanadhania
0

Answer:

1) हिमालय और हम' कविता के रचयिता गोपालसिंह 'नेपाली' हैं। इस कविता में उन्होंने हिमालय के साथ भारतीयों के संबंधों को स्वर दिया है।

4) अनुशासन ही मनुष्य को श्रेष्ठता प्रदान करता है तथा उसे समाज में उत्तम स्थान दिलाने में सहायता करता है। अनुशासन मनुष्य के विकास के लिए आवश्यक है। यदि मनुष्य अनुशासन में जीवन−यापन करता है, तो वह स्वयं के लिए सुखद और उज्जवल भविष्य की राह निर्धारित करता है। अनुशासन की पहली पाठशाला परिवार होता है और दूसरी विद्यालय।

6) शिलांग ,पूर्वोत्तर भारत के राज्य मेघालय में स्थित एक पर्वतीय स्थल एवं मेघालय की राजधानी है। यह ईस्ट खासी हिल्स जिले का मुख्यालय भी है। ... शिलांग आकार में बढ़ता चला गया, क्योंकि १८६४ में इसे खासी एवं जयन्तिया हिल्स क्षेत्र का सिविल स्टेशन बनाया या था।

7) माइती बाजार को – माँ का बाजार कहते है। यहाँ वर्गभेद नही मिलता यानी 1 बाजार में अमीर और गरीब घरों की स्त्रियाँ सामान की बिक्री करती नजर आती है।

Similar questions