Geography, asked by schandanshiv292, 10 months ago

प्रौद्योगिकी, मानवशक्ती को विस्थापित नहीं कर सकती, निबंध हिंदी​

Answers

Answered by aashifking243
2

Answer:

मानव संसाधन किसी भी संगठन की अत्यधिक महत्वपूर्ण संपत्ति होती है। यह संगठन की उन्नति, उत्पादकता एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है ।इसका उद्देश्य मानव रूपी संसाधन में कौशल प्रतिभा निखारने के साथ साथ इनका अधिकाधिक उपयोग कर संगठन को नये आयाम प्रदान करना होता है ताकि संगठन का संचालन वैधानिक, न्यायिक, प्रभावशाली तथा तर्क पूर्ण ढंग से हो सके और संगठन अपने मूल्यों को प्राप्त कर सके। आज के समय में मा०सं० के कार्य का आयाम काफी बढ़ गया है । संगठन कि उन्नति से इनका सीधा सम्बंध है।

आज हर जगह कंप्‍यूटर का उपयोग बडें पैमाने पर किया जा रहा है, इसका सबसे बडा कारण यह है कि यह मनुष्‍य के मुकाबले बहुत तेजी से काम करता है, यह बहुत बड़ी गणना को कुछ सेकेण्‍ड में कर सकता है ।

इस प्रकार मानव संसाधनों के विकास का उद्देश्य मानव संसाधन संपन्नता को प्रबुद्ध और एकजुट नीतियों के माध्यम से शिक्षा, प्रशिक्षण, स्वास्थ्य और रोजगार के सभी स्तरों को बढ़ावा देने का कार्य आसान हो जाता है।

Hope u like it my ans Dost plz mark as brainlist dear

Similar questions