Hindi, asked by Rajop852, 11 months ago

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संक्रमण बीमारियों की रोकथाम के लिए समुचित दवाइयों की उपलब्धता हेतु जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक पत्र लिखिए

Answers

Answered by Swarnimkumar22
12
\bold{\huge{Hay!!}}

\bold{Dear\:user!!}

\bold{\underline{Question-}}

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संक्रमण बीमारियों की रोकथाम के लिए समुचित दवाइयों की उपलब्धता हेतु जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक पत्र लिखिए

\bold{\underline{Answer-}}

सेवा में ,

मुख्य चिकित्साधिकारी ,

कुशीनगर , उत्तर प्रदेश ।

दिनांक 09 - 09 - 20XX

विषय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दवाइयों की उपलब्धता हेतु । मान्यवर ,

मै , राजवल्लभ सहाय निवासी ग्राम चन्द्रपुर , आपको सूचित करना । चाहता हूँ कि ऐसे समय में , जबकि बरसात समाप्त होने के कारण जिले में चारों ओर मच्छरों - मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है और मलेरिया , टाइफाइड व अन्य संक्रामक रोगों के मरीजों की संख्या । भी धीरे - धीरे बढ़ती ही जा रही है । जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों । पर पहुँचे रोगियों को आवश्यक दवाइयों के अभाव में निराश ! होकर वापस जाना पड़ रहा है । इससे आम निवासियों में संक्रामक । रोगों के बढ़ने की आशंका बढ़ती जा रही है ।


अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि समय रहते इस समस्या पर ध्यान देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक दवाइयों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु यथोचित प्रयास किए । जाएँ , ताकि क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य और जीवन की रक्षा सम्भव हो सके ।

धन्यवाद । राजवल्लभ सहाय ,

ग्राम - चन्द्रपुर ,

जिला - कुशीनगर , उत्तर प्रदेश ।
Similar questions
Math, 1 year ago