Hindi, asked by kamlkumarj0110, 6 hours ago

प्राथमिक शिक्षा हिंदी या अंग्रेजी निबंध​

Answers

Answered by Dhumit
0

Answer: प्राथमिक शिक्षा का अर्थ – पूर्व का अर्थ है पहले और प्राथमिक का अर्थ है आराम्भिक। शिक्षा से पहले दी जाने वाली शिक्षा को प्राथमिक शिक्षा कहते हैं अर्थात् प्राथमिक स्कूल में औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने से पहले बच्चा जो शिक्षा प्राप्त करता है उसे प्रारम्भिक व पूर्व प्राथमिक शिक्षा या र्नसरी शिक्षा कहते है।

Explanation:

Answered by Anonymous
0

αиѕωєя

इस विषय पर विचार करने से पूर्व हमें यह समझना होगा कि शिक्षण के संदर्भ में ‘माध्यम’ और ‘विषय’ दो अलग-अलग मुद्दे हैं। खासतौर पर प्राथमिक शिक्षा में मातृभाषा के माध्यम से शिक्षा देने से बालक की मौलिक रचनात्मक प्रतिभा को विकसित करने में निश्चय ही मदद मिलती है। इसमें विवाद की कतई गुंजाइश नहीं है, लेकिन अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी की पढ़ाई बंद कर दी जाए, इस विचार से मैं कतई सहमत नहीं हूं।

भारत जैसे विकासशील देश में आधुनिक ज्ञान-विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए अंग्रेजी आवश्यक ही नहीं, अपरिहार्य भी है। जिस भाषा में इंटरनेट पर 81 प्रतिशत विषयवस्तु अंग्रेजी में सुलभ हो और चिकित्सा, इंजीनियरी और कम्प्यूटर विज्ञान जैसे आधुनिक ज्ञान-विज्ञान की पुस्तकें मूलत: अंग्रेजी में सुलभ हों, वहां छात्रों को इस भाषा के ज्ञान से वंचित रखना भी बेमानी है।

Similar questions