Hindi, asked by DevBodhare, 6 months ago

प्र. वाचन मेला के बारे में पांच वाक्य लिखित​

Answers

Answered by palakjhawar49
0

Explanation:

आज हम मेला विषय पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Mela in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

मेला जहां पर हम सब बहुत आनंद लेते हैं, मेले में हम दोस्तों के साथ, परिवार के साथ कुछ ऐसे पल बिताते हैं जो काफी कीमती होते हैं। वैसे तो आजकल शहरों में और गांव में मेला बहुत ही कम लगता है।

पहले एक समय था कि हर गांव में, हर शहर में हरसाल में कई बार मेला लगता था। लेकिन आज के आधुनिक युग में मेले का आनंद क्या होता है ये सब लोग भूल गए हैं।

तो आज मैं ऐसे 10 पक्तिया (Lines) लिखने जा रहा हूं, जिससे कि मेला कैसा होता है और मेला कैसे खुशियां और हमारे चेहरे पर मुस्कान लाता है यह आज के बच्चों को पता चल सके। आज जो 10 Lines हम मेले पर लिखेंगे यह आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में मिल जाएँगी।

मेला हर वर्ष एक से दो बार हर गॉव और शहर में लगता है।

मेला आयोजित करने वाले एक शहर से दूसरे शहर, एक गांव से दूसरे गांव में मेला लेकर जाते हैं।

मेला कई प्रकार का होता है, जिनमे धार्मिक मेला, पुस्तक मेला, व्यापारिक मेला और कुंभ मेला शामिल है।

जब किसी गॉव या शहर में मेला लगता है, तो लोगों में एक अलग ही उत्साह जाग उठता है।

मेले में कई तरह की दुकानें लगाई जाती है, दुकानें जैसे कि मिठाई की दुकानें, अन्य खाने की दुकाने, खिलौनों की दुकान, कपड़ों और बर्तनों की दुकानें।

मेला लगता है तो सिर्फ उसमें तरह-तरह की दुकाने ही नहीं होती, बल्कि बहुत से मजेदार झूले भी लगे होते हैं।

मेले में घूम कर तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवानो का आनंद लिया जाता है।

मेले के वजह से हम सब अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिता पाते हैं।

मेले में छोटे बच्चों को झूले में बैठना और खिलौने खरीदना काफी पसंद होता है।

मेला हर तरह के इंसान के लिए होता है, मेला बच्चों से लेकर बड़ों तक और पुरुषों से लेकर स्त्रियों के लिए होता है।

Similar questions