पारिवारिक आय किसे कहते हैं ? आय के कोई दो स्रोत लिखिए।
Answers
Answer:
उत्तर :-
पारिवारिक आय
- पारिवारिक आय से तात्पर्य है " संपूर्ण परिवार कि आय का योग।" ... जैसे कोई परिवार का सदस्य, कृषि कार्य करता है, कोई व्यापार करता है, तो कोई नौकरी करता है। परिवार के मुखिया और परिवार के अन्य सदस्यों की आय और अन्य साधनों से प्राप्त आय के योग को ही पारिवारिक आय कहा जाता है।
पारिवारिक आय के स्रोत
- पारिवारिक आय से तात्पर्य परिवार में सभी स्रोतों से आने वाली आय है जैसे परिवार के सदस्यों का वेतन, किराया, बैंक से प्राप्त होने वाला ब्याज तथा परिवार के सदस्यों द्वारा अपने कौशल का प्रयोग करके की गई बचत।
प्रश्न :- पारिवारिक आय किसे कहते हैं ? आय के कोई दो स्रोत लिखिए।
उतर :- पारिवारिक आय एक निश्चित समय में इक्कठा हुई धनराशि, वस्तुएँ एवं सुविधाएँ हैं जिन्हें परिवार अपनी आवश्यकताओं और इच्छापूर्ति में व्यय करता है । इसमें वेतन , ब्याज , उपहार , कोई नि:शुल्क सेवा , लगान , पेंशन आदि आ जाते है l
आय के दो स्रोत निम्न है :-
1) वेतन :- काम करने की जो तनख्वाह मिलती है उसे वेतन कहते है l जैसे :- मजदूर प्रतिदिन मजदूरी करके ₹400 कमाता है l एक अध्यापक स्कूल में पढ़ा कर प्रति महीना कमाता है आदि l
- प्रत्येक व्यक्ति का वेतन उसकी योग्यता, शिक्षा, पद और अनुभव पर निर्भर करता है ।
2) ब्याज :- बचत वाले वेतन को इक्कठा करके जब हम बैंक में जमा करवा देते है या किसी व्यक्ति को उधार पर देते है l उस धन पर जो अतिरिक्त धन मिलता है उसे ब्याज कहते है l यह भी आय का एक अच्छा स्रोत है l हमारा बचत धन भी सुरक्षित रहता है और उसमे अतरिक्त धन भी जुड़ जाता है l
यह भी देखें :-
4 'राज्य' एवम् 'सरकार' में तीन अंतर लिखिए।
https://brainly.in/question/42291054