पूर्व स्वरूपित(pre-formatted) टेक्स्ट को प्रदर्शित करने के लिए किस टैग का उपयोग किया जाता है?
Select one:
a. <prefor> ... </ prefor>
<prefor> ... </ prefor>
b. <pre format> ... </ pre format>
<pre format> ... </ pre format>
c. <pre
text> ... </ pre text>
<pre text> ... </ pre text>
d. <pre > ... </ pre>
<pre>... </ pre>
Answers
Answer:
Preserve formatting एक विशेष तरह की HTML formatting हैं जिसमे text को यदि लिखा जाये तो वो सामान फॉर्मेट (Same format) में डिस्प्ले (display) होता हैं । इस विशेष फॉर्मेट के लिए HTML <pre> टैग का उपयोग करते हैं । साधारण Hindi भाषा में समझे तो जब हम कोई वेबसाइट बनाते हैं जिसमे या तो कोड को समान जगह , सामान लाइन पर जैसे लिखा हैं वैसे ही display कराये तब हम HTML <pre> टैग का उपयोग करते हैं ।
Explanation:
HTML Preserve formatting pre टैग | HTML in Hindi
HTML में अन्य tags के समान <pre> टैग का भी एक ओपनिंग टैग <pre> होता हैं तथा एक क्लोजिंग </pre> टैग होता हैं ।
Preserve को Hindi में "पूर्ववत रखना" नाम से जाना जाता हैं जिसका मतलब हैं जिस भी तरह से हम टेक्स्ट (text) लिखते हैं वह उसी समान तरीके से display हो जाता हैं ।
pre टैग में लिया उसमे आधी लाइन को निचे लाइन में लिख दिया ओर जब इसे रन करते हैं तो सामान रूप में आउटपुट मिलता हैं जैसे पहले कोड में टेक्स्ट को लिखा था । ऐसे ही हमने next एक सिंपल कोड (programming code ) को HTML pre टैग के अंदर लिखा ओर वो भी समान जगह पर जितना स्पेस (space) कोड में था उतना ही आउटपुट में मिल जाता हैं । HTML <pre> टैग उपयोग नहीं किया है इसलिए समान रूप से आउटपुट भी नही मिला हैं शारा text एक ही लाइन में आ जाता हैं ओर यदि हम pre टैग उपयोग करते है तो जैसा कोड में लिखते हैं वैसा ही समान रूप से आउटपुट मिलता हैं ।
इसे ही HTML Preserve formatting कहते हैं ।