Economy, asked by kudiramesh1995, 8 months ago

पूर्वाधिकार अंश क्या होता है​

Answers

Answered by ddvv0808
4

Answer:

पूर्वाधिकार अंश से तात्पर्य उस तरह के अंशो से हैं, जिनको समता अंशों की तुलना में लाभांश तथा पूंजी वापसी में प्राथमिकता दी जाती है।  

Explanation:

पूर्वाधिकार अंशों का अंकित मूल्य ज्यादा होता है। पूर्वाधिकार अंशों के ऊपर निश्चित दर से लाभांश समता अंशों से पहले दिया जाता है। पूर्वाधिकार अंशों पर जोखिम समता अंशों की तुलना में कम होता है। सामान्य परिस्थितियों में पूर्वाधिकार अंशों को मताधिकार नहीं होता लेकिन यदि दो वर्षों तक लाभांश नहीं प्राप्त किया जाए तो पूर्वाधिकार अंशों को मतदान का अधिकार मिल जाता है।

पूर्वाधिकार अंश कई तरह के होते हैं, इनके प्रकार इस तरह हैं...

-संचयी पूर्वाधिकार अंश  

-असंचयी पूर्वाधिकार अंश  

-भाग्य पूर्वाधिकार अंश  

-अभाग्य पूर्वाधिकार अंश  

-परिवर्तनशील पूर्वाधिकार अंश  

-अपरिवर्तनशील पूर्वाधिकार अंश  

-शोध्य पूर्वाधिकार अंश  

-अशोध्य पूर्वाधिकार अंश

Similar questions