Hindi, asked by beastaryangaming, 19 days ago

प्रिय छात्रों
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'स्वतंत्रता संबंधी नारे या गीत प्रतियोगिता' आयोजित की जा रही है।
अंतिम तिथि - 12 अगस्त, 2021
कक्षा - 9
नोट : गीत या नारे का वीडियो बनाकर समूह पर प्रेषित करें।



कम से कम 5 नारे बोलें।

please tell me any new nare​

Answers

Answered by vermaradheshyam019
1

Answer:

इंकलाब जिंदाबाद- भगत सिंह

तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा-सुभाष चंद्र बोस

करो या मरो-महात्मा गांधी

सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा-मोहम्मद इकबाल

वंदे मातरम-बंकिम चंद्र चटर्जी

Answered by gola948177
1

Answer :- 1). वतन पर जो फिदा होगा अमर वो नौजवान होगा,

रहेगी जब तलक दुनिया यह अफसाना बया होगा

2.) हाथ से हाथ मिलाएंगे,

घर घर में तिरंगा फहराएंगे,

गर्व से हम स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे!

3).आजाद भारत पर हमको है मान,

कई वीरों ने दिए हैं इसके लिए बलिदान! 4.)दे सलामी इस तिरंगे को जिससे हमारी शान है,

सर ऊंचा रखना इसका जब तक शरीर में जान है! 5.)इस आजादी का यही है नारा

पूरे विश्व में बने भारत महान हमारा v Explanation:-इस वर्ष हम अपने देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। हमारे देश को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी मिली थी। यह दिन हम सभी भारतवासियों के लिए एक विशेष महत्व रखता है। हमें यह स्वतंत्रता कठिन संघर्ष और बलिदानों के बाद मिली है, इस कारणवश भी इस दिन का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है।

Similar questions