Hindi, asked by sarviyapunit16, 2 months ago

प्रियोदा की टोली शनिवार को स्कुल से छूटने के बाद क्या करती है ?​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ प्रियोदा की टोली शनिवार को स्कुल से छूटने के बाद क्या करती है ?​

✎... प्रियोदा की टोली के सदस्य हर शनिवार की शाम को फरमान नदी के पार बालूचर नामक जगह पर एकत्रित होते हैं।

प्रियोदा की टोली अगले दिन रविवार को सन्यासी आश्रम के लिए मुठिया वसूलने का कार्य करती थी। प्रियोदा की टोली समाज सेवा करने वाले लड़कों का दल था, यह अपने कार्य के लिए इधर-उधर भटक रहा था यदि कोई छात्र या शिक्षक बीमार पड़ता तो उसकी देखभाल हेतु प्रियोदा की टोली उसके घर पहुँच जाती और तब तक देखभाल करती जब तक वो ठीक नही हो जाता। इस तरह प्रियोदा की टोली अनेक समाज सेवा के कार्य करती थी।

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

प्रियोदा की टोली का रविवार को क्या कार्यक्रम होता था ?

https://brainly.in/question/27944451

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by tushargupta9886
0

Answer:

उत्तर: प्रियोदा की टोली सेवाभावी लड़कों का दल है। यह टोली हर रविवार को सुबह 'संन्यासी आश्रम के लिए मुठिया वसूलती है। इसके लिए उसे कस्बे के मुहल्लों में जाना पड़ता है। स्कूल का कोई छात्र या शिक्षक बीमार पड़ता है तो प्रियोदा की यह टोली उसके घर पहुंच जाती है। टोली के सदस्य रोगी के पूरी तरह स्वस्थ हो जाने तक उसकी सेवा करते हैं। हैजा जैसी बीमारियों में यह टोली लोगों के लिए वरदान बन जाती है। इस प्रकार प्रियोदा की टोली कई तरह के सेवाकार्य करती है।

Similar questions