Hindi, asked by ayushrawani03, 5 months ago


प्र0 04. अपनी कक्षाचार्या महोदया को स्वास्थ्य खराब होने के कारण 05 दि
अवकाश हेतु आवेदन पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by sahumanoj0331
1

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

1हिन्दी इण्टर कॉलेज फैजाबाद ( उ. प्र. )

दिनांक – 16/12/2020

विषय – बुखार होने पर अवकाश स्वीकृति हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 11 का विद्यार्थी हुं मुझे पिछले 3 दिनों से तेज ज्वर था इसीलिए मैं 05/09/2020 से 07/09/2020 तक स्कूल उपस्थित नही हो सका।अतः मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।

धन्यवाद सहित

Answered by anitakeshari349
2

Answer:

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी,

गुरुकुलपब्लिक स्कूल,

चौक लखनऊ

श्रीमान जी ,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र हूँ. कल स्कूल में छुट्टी के बाद घर आते समय साइकिल से गिर जाने के कारण मेरे हाथ में चोट आ गयी है. जिसके कारण मेरे हाथ बहुत तेज दर्द हो रहा है. डॉक्टर ने तीन दिन तक आराम करने को बोला है. अतः श्रीमान जी से निवेदन है मुझे दिनांक…….से…… तक तीन दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

रमेश कुमार

कक्षा – 8

Similar questions