प्र03 भाव स्पष्ट कीजिए:
"अब की मैं जी भर सुन पाया
धान कूटती किशोरियों की कोकिल कंठी तान बहुत दिनों के बाद।"
Answers
Answered by
7
Answer:
उसके बहुत दिनों के बाद कहने से यह अर्थ धवनित होता है कि जैसे वह कई सालों से गाँव नहीं आया था। इतने दिनों से वह गांव को देखने के लिए लालायित था। तभी तो जब वह गाँव लौटता है तो कहता है कि बहुत दिनों के बाद आज मैंने जी भर देखी पकी सुनहली सलों की मुसकान। यहाँ पर पकी सुनहली सलों से कवि के दो आशय हो सकते हैं।
Similar questions