प्रभावी नाभिकीय आवेश से क्या समझते हैं? यह वर्ग एवं आवर्त में किस प्रकार परिवर्तित होता है?
Answers
हम जानते हैं कि एक परमाणु में केंद्र पर नाभिक स्थित होता है और इलेक्ट्रॉन परमाणु के कोश में चक्कर लगाते रहते हैं |
नाभिक धन आवेशित होता है और इलेक्ट्रॉन ऋण आवेशित होता है अतः नाभिक और इलेक्ट्रॉनों के मध्य आकर्षण होता है इसे ही प्रभावी नाभिकीय आवेश कहते हैं |
प्रभावी नाभिकीय आवेश सदैव वास्तविक नाभिकीय आवेश से कम होता है |
एक आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर परमाणु आकार घटता है जिससे नाभिकीय आवेश का मान बढता है |
वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर परमाणु आकार बढ़ता है अतः प्रभावी नाभिकीय आवेश का मान कम होता है |
Related Question:
डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का कौन-सा अभिग्रहीत द्रव्यमान के संरक्षण के नियम का परिणाम है?
https://brainly.in/question/8491654
डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का कौन-सा अभिग्रहीत निश्चित अनुपात के नियम की व्याख्या करता है?
https://brainly.in/question/8491655
संक्रमण तत्वो की परमाण्विक त्रिज्याओ के मानो में बहुत कम अंतर होता है समझाइए