Political Science, asked by apurvadas3574, 10 months ago

प्रभावी नाभिकीय आवेश से क्या समझते हैं? यह वर्ग एवं आवर्त में किस प्रकार परिवर्तित होता है?

Answers

Answered by namanyadav00795
9

हम जानते हैं कि एक परमाणु में केंद्र पर नाभिक स्थित होता है और इलेक्ट्रॉन परमाणु के कोश  में चक्कर लगाते रहते हैं |

नाभिक धन आवेशित होता है और इलेक्ट्रॉन ऋण आवेशित होता है अतः नाभिक और  इलेक्ट्रॉनों के मध्य आकर्षण होता है इसे ही प्रभावी नाभिकीय आवेश कहते हैं |

प्रभावी नाभिकीय आवेश सदैव वास्तविक नाभिकीय आवेश से कम होता है |

एक आवर्त में बाएं से दाएं जाने पर परमाणु आकार घटता है जिससे नाभिकीय आवेश का मान बढता है |

वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर परमाणु आकार बढ़ता है अतः  प्रभावी नाभिकीय आवेश का मान कम होता है |

Related Question:

डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का कौन-सा अभिग्रहीत द्रव्यमान के संरक्षण के नियम का परिणाम है?

https://brainly.in/question/8491654

डाल्टन के परमाणु सिद्धांत का कौन-सा अभिग्रहीत निश्चित अनुपात के नियम की व्याख्या करता है?

https://brainly.in/question/8491655

Answered by djdaadu
0

संक्रमण तत्वो की परमाण्विक त्रिज्याओ के मानो में बहुत कम अंतर होता है समझाइए

Similar questions