India Languages, asked by rahulshc90, 4 months ago

* प्रभावशाली अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम की विशेषता ​

Answers

Answered by Anonymous
3

→ छात्रों के सन्दर्भ और आवश्यकताओं के अनुरूप अध्ययन परिवेश विकसित करना, अभिकारल्पित करना तथा चयन करना। अधिगम तथा मूल्यांकन के सम्बन्ध में प्रबन्धकीय निर्णय लेना। सहयोगी अधिगम की व्यवस्था करना। छात्रों के अध्ययन कार्यों का आकलन।

ItzTragicGirl✨

Answered by kirankaurspireedu
0

Answer:

  • एक अच्छा और प्रभावशाली अध्यापक वह है जो विद्यार्थियों, प्रधानाध्यापक तथा अन्य के सामने किसी भी गलत बात के लिए झुकता नहीं हो।
  • किसी प्रकार का अन्याय सहन करता नहीं हो और किसी भी गलत बात से समझौता नहीं करता है। जो अध्यापक अपने कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति सचेत रहता है वही अपने आत्मसम्मान की रक्षा कर पाता है।
  • शिक्षक का कार्य शिक्षण प्रदान करना ही नही होता बल्कि उसका सर्वांगीण विकास करना भी होता है। शिक्षक शिक्षण के द्वारा अद्यतन तकनीकियों, शिक्षण विधियों एवं रणनीतियों से शिक्षक को परिचित कराया जाता है। इसका उपयोग करके अध्यापक छात्रों को रूचिपूर्वक अध्ययन एवं अध्ययन कराने मे सफलता प्राप्त करते है।

Explanation:

  • शिक्षक-शिक्षा कार्यक्रम एक ऐसी शिक्षा-व्यवस्था की जरूरतों के अनुसार शिक्षकों को निरंतर प्रशिक्षित करने का कार्य करते रहे हैं जिसमें शिक्षा को मात्र सूचना के हस्तातंरण की प्रक्रिया में देखा जाता है और सीखने का अर्थ पाठ्यपुस्तकों से रटकर जैसे का तैसा बोलना और लिख लेना लगाया पाता है।
  • छात्रों के सन्दर्भ और आवश्यकताओं के अनुरूप अध्ययन परिवेश विकसित करना, अभिकारल्पित करना तथा चयन करना। अधिगम तथा मूल्यांकन के सम्बन्ध में प्रबन्धकीय निर्णय लेना। सहयोगी अधिगम की व्यवस्था करना। छात्रों के अध्ययन कार्यों का आकलन।

#SPJ2

Similar questions