Business Studies, asked by Bharti1830, 11 months ago

प्रबन्ध के सिद्धान्तों के महत्व को बताइए।

Answers

Answered by gardenheart653
1

प्रबंध के इतिहास की खोज करते हुए कई विचारधाराओं से परिचित होते हैं जिन्होंने प्रबंधकीय व्यवहार को दिशा देने के सिद्धांतों की रूपरेखा तैयार की है। इन विचारधाराओं को छः अलग-अलग चरणों में विभक्त किया जा सकता है-

1- प्रारंभिक स्वरूप2- प्राचीन प्रबंध के सिद्धांत3- नवीन प्रतिष्ठित सिद्धांत- मानवीय संबंध मार्ग4- व्यावहारिक विज्ञान मार्ग - संगठनात्मक मानववाद5- प्रबंधकीय विज्ञान/परिचलनात्मक अनुसंधान6- आधुनिक प्रबंधअनेक प्रबंध विषय के विचारक एवं लेखकों ने समय-समय पर प्रबंध के सिद्धांतों का अध्ययन किया है। वास्तव में प्रबंध विषय से संबंधित सोच का एक लंबा इतिहास है। प्रबंध के सिद्धांतों का विकास हुआ है एवं अभी भी यह प्रक्रिया जारी है।

Plz mark as brainlist...

Similar questions