Hindi, asked by yashganwani08, 8 months ago

प्रज्ञा चक्षु विद्यार्थी के लिए हिंदी में कहानी बताइए​

Answers

Answered by ankajvaish2016
0

Answer:

आज के व्यस्त जीवन और सर्वव्यापी तकनीक के युग में, हमने इंटरनेट को अपने बच्चों का एक मनोरंजन स्रोत बना दिया है । परंतु, अपने बच्चे के साथ थोड़ा वक्त बिताना, साथ ही उसे कुछ कहानियाँ सुनाना और उसके साथ थोड़ा ज्ञान बांटना, इससे बेहतर और कुछ भी नहीं है । आप अपने बच्चे को ऐसी नैतिक शिक्षा देने वाली कहानियाँ सुना सकते हैं, जो आपको मिली शिक्षा के अनुरूप हो। आपके बच्चों के लिए मज़ेदार और मनोरंजक लघु नैतिक कहानियाँ 1. सुई का पेड़ पुराने समय की बात है, दो भाई थे जो एक जंगल के नज़दीक रहते थे, बड़ा भाई अपने छोटे भाई के प्रति बहुत धूर्त था, और उसका सारा खाना खा जाता था और उसके सभी अच्छे कपड़े भी ले लेता था। एक दिन, बड़ा भाई, बाज़ार में बेचने के लिए , कुछ लकड़ियाँ इक्कठा करने जंगल में गया। जैसे ही वह एक पेड़ से दूसरे पेड़ की शाखाएं काटकर आगे बढ़ा , उसकी मुलाकात एक जादुई पेड़ से हुई। पेड़ ने उससे कहा, "हे! दयालु महोदय, कृपया मेरी शाखाओं को ना काटें। यदि आप मुझे छोड़ देते हैं, तो मैं आपको अपने सुनहरे सेब दूंगा। बड़ा भाई मान गया लेकिन वह पेड़ द्वारा दिए गए सेबों की संख्या से निराश था, लालच ने उस पर क़ाबू पा लिया, और उसने पेड़ को डराया कि यदि पेड़ ने उसे और सेब नहीं दिए तो वह पूरी शाखा काट देगा। सेब देने के बजाय, जादुई पेड़ ने उसपर सैकड़ों छोटी सुइयों की बौछार कर दी ।

Similar questions