पूरकों को परिभाषित कीजिए। ऐसी दो वस्तुओं के उदाहरण दीजिए, जो एक-दूसरे के पूरक हैं l
Answers
Answer:
ऐसी दो वस्तुओं के उदाहरण दीजिए, जो एक-दूसरे के पूरक हैं। पूरक वस्तुएँ वे होती हैं जिनका प्रयोग किसी
पूरकों को परिभाषित कीजिए। ऐसी दो वस्तुओं के उदाहरण दीजिए, जो एक-दूसरे के पूरक हैं
पूरक वस्तुए वह होती है , जो मिलकर किसी वस्तु की मांग को पूरा करती है| पूरक वस्तुओं के उदाहरण पेन और स्याही , डबलरोटी और मक्खन | इनका संबंध इस प्रकार का होता है, की एक की कीमत में वृद्धि होने से दूसरे की मांग में कमी हो जाती है तथा एक की कीमत में कमी होने से दूसरे की मांग में वृद्धि हो जाती है|
उदाहरण के लिए चाय और चीनी , जूते तथा जुराबे , पेन और स्याही|
व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न
brainly.in/question/16117129
निम्नस्तरीय वस्तु को परिभाषित कीजिए। कुछ उदाहरण दीजिए।
https://brainly.in/question/16117126
स्थानापन्न को परिभाषित कीजिए। ऐसी दो वस्तुओं के उदाहरण दीजिए जो एक-दूसरे के स्थानापन्न हैं।